झारखंड: राज्य सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, मिलेगा 72 हजार रुपये, जानिये डिटेल

रांची। राज्य सरकार ने डाक्टरों की नियुक्ति को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। डाक्टरों को 63 हजार रुपये वेतन और 9 हजार रुपये भत्ता मिलेगा। राज्य सरकार सुदूर क्षेत्रों में चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए टेंडर से चिकित्सक बहाल करने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में 17 प्रखंडों में चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए चिकित्सकों से टेंडर आमंत्रित किया गया है।
जिन जगहों पर डाक्टरों की भर्ती होगी, उसमें गढ़वा के रंका, नगरऊंटारी, भवनाथपुर, भंडरा, गिरिडीह के राधनवार, गोड्डा के मेहगामा, गुमला के चैनपुर तथा रायडीह, जामताड़ा में नाला, लातेहार में महुआटांड़, पलामू में पांकी, पश्चिमी सिंहभूम में बंदगांव, गाेयलकेरा तथा जगन्नाथपुर प्रखंड सम्मिलित हैं।
भवनाथपुर के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा अन्य सभी प्रखंडों में एक-एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी।प्रत्येक केंद्र में एक चिकित्सा पदाधिकारी बहाल होंगे।
बहाल चिकित्सा पदाधिकारियों को 63 हजार मासिक वेतन के अलावा नौ हजार रुपये वार्षिक परफारमेंस भत्ता देय होगा। साथ ही हार्ड टू रीच एरिया भत्ता के रूप में 30 हजार रुपये वार्षिक मिलेगा।
वहीं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देवघर (AIIMS देवघर) ने भी सीनियर रेजिडेंट के 104 पदों पर भर्ती निकाली है। DNB, MS/MD वाले उम्मीदवार 17 फरवरी तक या उससे पहले ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की राशि 3000 रुपये रखी गई है। वहीं, ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 1000 रुपये देना होगा।इसके अलावा, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी (सभी श्रेणियां)/महिलाएं (सभी श्रेणियां) अभ्यर्थियों को आवेदन की राशि देने की आवश्यकता नहीं है। इस नौकरी के लिए अधिकतम उम्र की सीमा 45 वर्ष है।