झारखंड : दक्षिण पूर्व रेलवे का नया शेड्यूल…10 जुलाई से बदल जाएगा ट्रेन चार्टिंग का समय, जानिए नए नियम
South Eastern Railway's new schedule: Train charting time will change from July 10, know the new rules

Jamshedpur News : दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने ट्रेनों के आरक्षण चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया में अहम बदलाव किया है, जो 10 जुलाई से प्रभावी होगा। यह नया सिस्टम खासकर उन ट्रेनों के लिए लागू होगा, जो रात 12 बजे से सुबह 4 बजे के बीच चलती हैं। इस बदलाव से यात्रियों को पहले से अपनी सीट कंफर्मेशन की जानकारी मिल सकेगी। रेलवे ने चार्ट तैयार करने का समय ट्रेन की टाइमिंग के अनुसार तीन अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है।
Jamshedpur News : रात 12 से सुबह 4 बजे के बीच चलने वाली ट्रेनों का चार्ट
अब इन ट्रेनों का प्रथम आरक्षण चार्ट एक दिन पहले रात 8 बजे तैयार किया जाएगा। लेकिन, रविवार और सरकारी छुट्टियों पर यह चार्ट शाम 5 बजे ही तैयार कर दिया जाएगा। इस कैटेगरी में आने वाली प्रमुख ट्रेनें हैं…
- हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस
- हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
- हावड़ा-कांटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस
- सांतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस
- हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस
- हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस
- गीतांजलि एक्सप्रेस
- हावड़ा-मुंबई साप्ताहिक एक्सप्रेस
- हावड़ा-शिरडी साईनगर एक्सप्रेस
दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच चलने वाली ट्रेनें
इन ट्रेनों का चार्ट यात्रा से चार घंटे पहले बनाया जाएगा। इसमें शामिल प्रमुख ट्रेनें हैं…
- हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस
- शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस
शाम 4 बजे से रात 12 बजे के बीच चलने वाली ट्रेनें
इनका भी चार्ट चार घंटे पहले तैयार होगा। इस श्रेणी में आने वाली प्रमुख ट्रेनें निम्नलिखित हैं…
- हावड़ा-मुंबई मेल
- सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस
- स्टील एक्सप्रेस
- समरसता एक्सप्रेस
- सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस
- शालीमार-भुज एक्सप्रेस
- शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस
- शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस
- सांतरागाछी-रानी कमलावती एक्सप्रेस
- शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस
- हावड़ा-मुंबई स्पेशल
- शालीमार-ओखा एक्सप्रेस
- क्रियायोगा एक्सप्रेस
- आजाद हिंद एक्सप्रेस
- हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस
- हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
- हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस
इस नए नियम का उद्देश्य यात्रियों को यात्रा से पहले चार्टिंग की स्पष्ट जानकारी देना है, ताकि सीट को लेकर भ्रम की स्थिति न रहे। झारखंड से चलने वाली या गुजरने वाली कई ट्रेनें भी इस बदलाव की परिधि में आएंगी।