झारखंड: “सॉरी मम्मी-पापा, मैं आपलोंगों का सिर्फ सेविंग अकाउंट खाली कर रही” इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने यूनिवर्सिटी हॉस्टल में दी जान
Jharkhand: "Sorry Mom and Dad, I'm just emptying your savings accounts." Engineering student commits suicide in university hostel

जमशेदपुर: इंजीनियरिंग की छात्रा ने यूनिवर्सिटी में फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी। जमशेदपुर की रहने वाली प्रिंसी कुमारी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के जिंदल यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रही थी। देर रात अपने हॉस्टल के कमरे में प्रिंसी ने जान दे दी। बेटी से बात करने के लिए जब मम्मी-पापा ने फोन किया, तो उसने फोन नहीं उठाया। परेशान परिजनों ने वार्डन को फोनकर इसकी सूचना दी, जिसके बाद घटना की जानकारी मिली।
इंजीनियरिंग सकेंड ईयर की थी स्टूडेंट
रायगढ़ में जिंदल यूनिवर्सिटी में बी टेक सेकंड ईयर की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा है। स्टूडेंट प्रिंसी ने ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाने पर अपने माता-पिता से माफी भी मांगी है। मामले की सूचना मिलने के बाद रायगढ़ जिले की पूंजीपथरा पुलिस जांच पर जुट गई है।
पढ़ाई की वजह से डिप्रेशन में थी
बताया जाता है कि जमशेदपुर की रहने वाली प्रिंसी कुमारी जिंदल यूनिवर्सिटी में बी टेक सेकंड ईयर की छात्रा थी। वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। देर शाम परिजनों ने उसे कॉल किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। ऐसे में परिजनों ने हॉस्टल के वार्डन को सूचना दी। वार्डन ने जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था, तब हॉस्टल स्टाफ दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुआ जहां युवती फांसी पर लटकी हुई थी।
कमरा अंदर से था लॉक
पुलिस ने प्रिंसी के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें उसने अपने माता पिता को सॉरी लिखा है और कहा है कि मैं आप लोगों की इच्छा के अनुरूप पढ़ाई नहीं कर पा रही हूं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले में पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसे देख कर लग रहा है कि मृतका पढ़ाई की वजह से तनाव में थी।
सुसाईड नोट में मांगी माफी
सॉरी मम्मी और पापा, मैं आपकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। मैंने बहुत सारा पैसा खर्च कर दिया है। आपका सेविंग अकाउंट भी खाली हो रहा है। मैं पढ़ाई में भी अच्छी नहीं हूं। मम्मी-पापा सॉरी आप लोगों का नाम खराब कर रही हूं। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम सुसाइड नोट और घटनास्थल की जांच में जुटी हुई है। मामले की हर बिंदु पर जांच की जा रही है।

















