झारखंड : खूंटी में सोमा मुंडा हत्या का खुलासा…जमीन विवाद में साजिश थी वजह

Soma Munda murder case in Khunti revealed: conspiracy in land dispute was the reason

Khunti Soma Munda Murder मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। खूंटी के चर्चित पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या किसी तात्कालिक विवाद के कारण नहीं, बल्कि जमीन कारोबार से जुड़े लंबे समय से चल रहे विवाद और सुनियोजित साजिश का नतीजा थी। जांच में सामने आया कि हत्या की पूरी योजना पहले से बनाई गई थी, जिसमें शूटर और अन्य सहयोगियों की मदद ली गई।

खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि शूटर के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इससे पहले 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। सभी आरोपी जमीन खरीद-फरोख्त के कारोबार में सक्रिय थे और सोमा मुंडा से सीएनटी/गैरमजरुआ जमीन से जुड़े लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के कारण सोमा मुंडा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई थी। हत्या की साजिश में हथियार, मोटरसाइकिल और शूटर की व्यवस्था भी की गई थी।

घटना 7 जनवरी 2026 को हुई, जब सोमा मुंडा अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से खूंटी जा रहे थे। घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनका पीछा किया और जमुवादाग तालाब के पास देसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि हत्या पूरी तरह से सुनियोजित थी और इसके पीछे आर्थिक लाभ के मकसद से जमीन विवाद था।

एसआईटी ने तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल कॉल डिटेल्स और गुप्त सूचनाओं के आधार पर छापेमारी की। हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्टल, 4 जिंदा गोलियां, 2 मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में 44 वर्षीय दानियल सांगा, 20 वर्षीय सुमित दाल सांड, 20 वर्षीय मार्कुस सांगा, 25 वर्षीय रोशन मिंज, 35 वर्षीय संदीप खलखो और 32 वर्षीय संतोष दाल सांड शामिल हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चला रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close