झारखंड: सांप घुसकर बैठ गया बाथरूम के कमोड में, 5.5 फीट लंबे कोबरा की फुंफकार सुनकर घरवालों की जान अटक गयी हलक में..

Jharkhand: A snake entered and sat in the bathroom commode, the family members were scared to death after hearing the hissing sound of the 5.5 feet long cobra.

Jharkhand Snake News: झारखंड में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच सांपों का खौफ कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। खेत खलिहान और घर तो छोड़िये अब बाथरूम तक में सांप पहुंच जा रहा है। ऐसा ही एक मामला पाकुड़ में सामने आया, जहां बाथरुम के कमोड में एक नाग सांप कुंडली मारकर बैठ गया।

कमोड में घुसकर बैठा नाग सांप बार-बार फुफकार रहा था। घटना पाकुड़ जिले के महेशपुर का है। जैसे ही परिवार के लोगों ने नित्यकर्म में जाने के लिए बाथरूम का दरवाजा खोला फुफकारते नाग को देख खौफ से भर गये।

 

घटना की सूचना तत्काल महेशपुर निवासी विनोद भगत ने वन विभाग को दी कि उनके घर के बाथरूम में एक विशाल कोबरा घुस गया है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मी मोहम्मद असराफुल शेख ने बताया कि सांप बाथरूम के कमोड में छिपा हुआ था।

 

उन्होंने बताया कि कोबरा संभवतः तीन-चार दिन पहले किसी तरह मकान में घुस गया था और शौचालय की टंकी में फंस गया था।वन कर्मियों ने सांप को सुरक्षित निकालने के लिए कई दिनों तक इंतजार किया, क्योंकि वह टंकी के अंदर गहराई में था. सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कोबरा को बाहर निकाला गया।

Related Articles