झारखंड : शिबू सोरेन की पोती का दिल तोड़ देने वाला पोस्ट: “बाबा आप चले गए…यकीन नहीं होता”

Shibu Soren's granddaughter's heart breaking post: "Baba you are gone... I can't believe it"

गुरुजी की बड़ी पोती जयश्री सोरेन ने उनके निधन पर भावुक संदेश लिखा है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के दिवंगत बड़े बेटे दुर्गा सोरेन की बड़ी बेटी जयश्री सोरेन ने उनके साथ अपनी बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए काफी भावुक संदेश लिखा है.

इस संदेश के साथ जयश्री सोरेन ने 2 तस्वीरें शेयर की है. पहली तस्वीर में जयश्री सोरेन, बुजुर्ग शिबू सोरेन के साथ नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह, अपनी छोटी बहन और दादाजी के साथ हैं. इस तस्वीर के साथ जयश्री सोरेन ने लिखा है कि बाबा आप चले गये…यकीन नहीं होता.

गौरतलब है कि जयश्री सोरेन, दिवंगत शिबू सोरेन के बड़े बेटे और बहू दुर्गा सोरेन और सीता सोरेन की बेटी हैं. जयश्री के अलावा उनकी और 2 बहनें हैं जिनका नाम राजश्री और विजश्री हैं.

 

जयश्री सोरेन का भावुक संदेश
जयश्री सोरेन ने लिखा कि

बाबा! आप चले गए…यकीन नहीं होता. ऐसा लगता है कि घर का एक कोना हमेशा के लिए खामोश हो गया. आपके बिना सबकुछ अधूरा सा है. आपकी बातें, आपका अंदाज, सलाह, सबकुछ अब भी मेरे दिल में गूंजता है. कभी डांट में प्यार छुपा होता तो कभी खामोशी में समझदारी. आपने सिखाया कैसे खड़ा रहना है जब दुनिया उलझ जाए. अब जब कुछ अच्छा होता है, दिल करता है आपको जाकर बताऊं. लेकिन सच कहूं तो आप कहीं गये नहीं हैं. आप हर उस पल में हो जब मैं थोड़ा और मजबूत बनती हूं. आपको अलविदा कहना मुश्किल है, पर आप हमेशा मेरे साथ रहोगे. हर दुआ में, हर मुस्कुराहट में, हर कदम पर. हम बहुत प्यार करते हैं आपको, बाबा और हमेशा करेंगे.

81 साल की उम्र में हुआ निधन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के संरक्षक शिबू सोरेन का आज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे.

शिबू सोरेन लंबे समय से उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. उनको 19 जून को नियमित चेकअप के लिए दिल्ली ले जाया गया था जहां तबीयत बिगड़ गई. उनको ब्रेन स्ट्रोक आया और पैरालिसिस अटैक भी. हालांकि, कुछ समय बाद उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ.

1 अगस्त को मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि उनकी हालत स्थिर है लेकिन हेल्थ को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कह सकते.

Related Articles