Jharkhand Sex Racket: फेमस होटल में चल रहा था हाईटेक सेक्स रैकेट, तीन लड़कियां समेत 7 पकड़ाये, आपत्तिजनक सामान भी मिले…
Jharkhand Sex Racket: Hi-tech sex racket was running in a famous hotel, 7 including three girls were caught, objectionable items were also found...

Jharkhand Sex Racket। झारखंड में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। छापेमारी में तीन कॉलगर्ल सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक एनएच-33 पर स्थित चानो-कोनार पुल रोड के समीप संचालित होटल ‘द किंग रिसोर्ट’ में जिस्मफरोशी की शिकायत पर छापा मारा गया था, जिसके बाद 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस दरअसल होटल में रुटिक चेकिंग में गयी थी। इसी कड़ी में होटल में छापेमारी की गई। छापेमारी में पता चला कि यहां देह व्यापार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक कई लड़कियां बाहर से भी यहां आते हैं। कुछ होट्ल में रूकती है, तो कुछ किराये के मकान या फिर ग्राहक की डिमांड पर सीधे रूम में भेजी जाती है।
जानकारी के मुताबिक पकड़ी गयी युवतियां झारखंड के बाहर की है। पुलिस ने रामगढ़, भुरकुंडा और बरही के तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है। इन लड़कियों का पूरा खेल आनलाइन होता था। फोन पर लड़कियों की तस्वीर भेजकर सेलेक्ट की जाती थी और फिर आनलाइन ही पेमेंट के बाद लड़की की डिलेवरी होती थी।
पकड़े गये लोगों ने भी स्वीकार किया है कि ऑन कॉल होटल में ग्राहकों के सूचना पर आती थीं। पुलिस ने मौके से होटल की मैनेजर बबीता देवी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं। सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।