झारखंड: SDO अपनी पत्नी को जलाने के आरोप में घिरे, साले ने एसडीओ सहित चार लोगों के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत, अवैध संबंध का भी आरोप…
Jharkhand: SDO accused of burning his wife, brother-in-law filed complaint against four people including SDO, also accused of illicit relationship...

हजारीबाग। एसडीओ अशोक कुमार की मुश्किलें पत्नी प्रताड़ना मामले में बढ़ने वाली है। रांची में जिंदगी और मौत से जूझ रही एसडीओ की पत्नी अनिता कुमारी के भाई ने एसडीओ के खिलाफ शिकायत दी है। हालांकि फिलहाल एसडीओ अशोक कुमार भी जख्मी हैं और उनका भी इलाज चल रहा है। एसडीओ पर पत्नी को जलाकर मारने की कोशिश का आरोप लगा है। एसडीओ के साले राजू कुमार गुप्ता ने अशोक कुमार समेत चार लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें एसडीओ के पिता दुर्योधन साव, छोटा भाई शिवनंदन कुमार और छोटे भाई की पत्नी रिंकू देवी का नाम शामिल है।
राजू कुमार ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन अनीता कुमारी को जलाकर मारने का कोशिश की गई है। लोहसिंघना थाना में एफआईआर दर्ज करने पहुंचे सदर एसडीओ अशोक कुमार के साले राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी बहन अनीता कुमारी का विवाह हिन्दू रीति रिवाज से 20 नवंबर 2011 में हुआ था. इनके दो बच्चे अभी हैं। राजू कुमार गुप्ता का कहना है कि उनकी 65 फीसदी जल गई है और अभी रांची के देव कमल हॉस्पिटल में जीवन और मौत से जूझ रही है।
लोहसिंघना थाने में दिए गए आवेदन में कहा है कि 26 दिसंबर को सुबह 08.45 बजे पूर्वाहन उसकी बहन अनीता कुमारी के पति सदर एसडीओ हजारीबाग ने फोन से सूचना दी गई की आपकी बहन जल गई है। इतना कहकर उन्होंने फोन काट दिया।अपने शिकायत में राजू कुमार ने बताया है कि सुबह 07.00 बजे जब उसकी बहन बोकारो हॉस्पिटल पहुंची तो उन्होंने देखा कि उसकी बहन का शरीर और मुंह काफी जल गया है। डाक्टरों के मुताबिक अनीता कुमारी का 65 प्रतिशत जल गयी है।
वो बार-बार बोल रही थी कि उसके पति अशोक कुमार का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध है। अवैध संबंध के मामले को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। पंचायती भी बैठी थी, जिसके बाद एसडीओ अशोक कुमार ने बोला था कि अगली बार से शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। लेकिन फिर से वो वही हरकत करने लगे। अशोक कुमार ने बोला कि जहां जाना है जाओ, मुझे फर्क नहीं पड़ता अनुमंडल पदाधिकारी हूं, सब को बर्बाद कर दूंगा। आरोप है कि अशोक का साथ उसके परिवारवाले भी देते थे।