Jharkhand: 50000 रुपए घूस लेते स्कूल अफसर गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा, इस मामले में ले रहा था रिश्वत
Jharkhand: School officer arrested for taking bribe of Rs 50000, ACB caught him red handed, was taking bribe in this case
लातेहारः एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड के प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रोशन कुमार बक्शी को पचास हजार रुपये रिश्वत लेते गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। वह बिल निकासी के एवज में पैसे की मांग कर रहा था. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
पलामू एसीबी के एसपी अंजनी अंजन ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के द्वारा रिश्वत के लिए एक व्यक्ति को भुगतान के लिए परेशान किया जा रहा था।
सूचना मिलने के बाद एसीबी की टीम ने एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर मामले की अपने स्तर से जांच पड़ताल की। जांच में जब यह स्पष्ट हो गया कि प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है तो निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई। गुरुवार को पुलिस ने शिकायतकर्ता को पैसे देकर प्रशासनिक पदाधिकारी के पास भेजा। प्रशासनिक पदाधिकारी ने शिकायतकर्ता को अपने घर बुला लिया और उससे रिश्वत के पैसे लेने लगे. इसी दौरान निगरानी की टीम वहां पहुंची और रिश्वत लेते आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।