झारखंड स्कूल बंद: स्कूलों में इस बार कब से हो रही है गर्मी की छुट्टी, स्कूल शिक्षा विभाग से जानिए कब से स्कूलों को बंद करने का दिया है आदेश
Jharkhand School Closed: When is the summer vacation starting in schools this time, know from the School Education Department when the order has been given to close the schools

School Holiday News: गर्मी से झुलस रहे स्कूली बच्चों के लिए एक राहत की खबर है। राज्य सरकार ने स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। भीषण गर्मी के बीच स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 22 मई से शुरू होगी और 4 जून तक चलेगी। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से पहले ही कैलेंडर जारी कर दिया गया है।
जिसमें 14 दिन स्कूल बंद रहेंगे। मई महीने में गर्मी की छुट्टी होगी, जिसकी वजह से गर्मी से तो स्कूली बच्चों को तो राहत मिलेगी ही, बच्चों की पढ़ाई के तनाव कुछ दिन खत्म हो जाएंगे। इस अवकाश का लाभ शिक्षकों को भी मिलेगा।
छुट्टियों के बाद स्कूल 5 जून से दोबारा खुलेंगे, हालांकि अगर गर्मी की स्थिति यथावत रहती है या विषम परिस्थिति होती है तो फिर उपायुक्त छुट्टी को बढ़ा भी सकते हैं।
छुट्टियों की भरपाई की वजह से अगर छुट्टियां बढ़ाने की नौबत आती है तो फिर उसकी भरपाई रविवार या फिर अन्य छुट्टी वाले दिन स्कूल खोलकर जाएगी। इससे पढ़ाई का नुकसान ना हो सके। छात्रों का सिलेबस भी समय पर पूरा हो सकेगा।हर वर्ष झारखंड में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है वैसे-वैसे छुट्टियों की अवधि में भी बदलाव होता है।