झारखंड : आठ साल बाद स्कूल छात्रवृत्ति राशि में की जाएगी वृद्धि , प्रस्ताव तैयार

jharkhand Scholorship News : राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप की राशि 8 साल बाद बढ़ाने जा रही है। कल्याण विभाग ने एसटी, एससी, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के पहली से दसवीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया है।
इस प्रस्ताव में प्री मैट्रिक विद्यार्थियों को तीन श्रेणियों में बांटते हुए छात्रवृत्ति के रूप में सालाना तीन से पांच हजार रुपए तक देने की बात कही गई है। फिलहाल, प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के रूप में कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में 500 से 2250 रुपए तक छात्रवृत्ति दी जाती है। इससे संबंधित प्रस्ताव प्राधिकृत समिति की मंजूरी के लिए भेजा गया है।
40 लाख विद्यार्थियों को मिलती है छात्रवृत्ति
प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 40 लाख से अधिक विद्यार्थियों को मिलता है। जिन विद्यार्थियों को कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति नहीं दी जाती है, उनके लिए अलग से सीएम विशेष छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है। कल्याण विभाग द्वारा राशि बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर सीएम विशेष छात्रवृत्ति योजना की राशि बढ़ाई जाएगी।



















