झारखंड: सहेली निकली दग़ाबाज रे! बंटी-बबली की जोड़ी ने अपनी ही सहेली के घर 30 लाख की कर ली चोरी, आफिस में ही छुपाकर रखे थे लाखों के जेवरात
Jharkhand: Friend turned out to be a traitor! Bunty-Babli duo stole 30 lakhs from their friend's house, had hidden jewellery worth lakhs in the office itself

रांची। दगाबाज सहेली ने ही अपनी दोस्त के घर पर लाखों रुपये की चोरी थी। पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया है। मामला रांची का है, जहां सीएमपीडीआई कर्मचारी रानी कुमारी के घर चोरी की घटना घटी थी। पुलिस ने इस मामले पति-पत्नी की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया है कि रानी के यहां चोरी उनकी सबसे विश्वस्त सहेली ने ही की थी।
पुलिस ने इस कांड में संलिप्त दोनों अप्राथमिकी अभियुक्त पति-पत्नी विकास बहादुर और कविता शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कांड में चोरी गये सोने एवं हीरे के गहने, जिनका मूल्य करीब 26 लाख रुपये हैं, उसे बरामद किया गया है।
दरअसल रांची के सीएमपीडीआई में कार्यरत महिला क्लर्क रानी कुमारी के घर से 30 लाख रुपये से अधिक के आभूषण चोरी हो गयी थी। पुलिस ने दर्ज शिकायत के आधार पर जांच शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने रानी कुमारी की करीबी दोस्त कविता शर्मा को इस चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। वहीं उसके पति विकास बहादुर को भी पकड़ा गया है।
कमाल की बात ये है कि कविता ने चोरी के आभूषण अपने ही ऑफिस में छिपा कर रखे थे। पुलिस ने कविता के कार्यालय सीएमपीडीआई के फाइनेंस डिपार्टमेंट से 22 तोला सोना और हीरे के जेवरात बरामद किए हैं। आठ तोला सोना उसने अपने पति के पास हैदराबाद भेज दिया था, जिसे पति ने मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखकर पांच लाख रुपये का लोन भी ले लिया।
चोरी की आरोपी कविता शर्मा सीएमपीडीआई में चपरासी के पद पर कार्यरत है, जबकि उसका पति विकास बहादुर हैदराबाद के एक होटल में काम करता है। इसी साल पांच मई को गोंदा थाना अतंर्गत कांके रोड स्थित सीएमपीडीआई कॉलोनी में चोरी की घटना हुई थी. इस संदर्भ में पीड़ित रानी कुमारी ने रांची के गोंदा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध करीब 298 ग्राम सोने के गहने चोरी किये जाने के आरोप में गोंदा थाना कांड सं0 58/25, धारा 331(4)/305 दर्ज किय गया था। शर्मा के द्वारा कांके रोड स्थित सीएमपीडीआई के कार्यालय के अलमारी से बरामद किया गया है, जिसे कविता शर्मा ने चोरी करने के बाद अपने कार्यालय के अलमारी में छिपाकर रख दिया था।