झारखंड: कारोबारी के घर-दुकान में भीषण डाका, कार-बाइक से आये थे डकैत, पहले बंधक बनाकर पीटा, फिर लूटकर हुए फरार

Jharkhand: A massive robbery at a businessman's home and shop. The robbers arrived in cars and bikes, took him hostage, beat him, and then fled after looting.

Jharkhand Big Crime News : धनतेरस के ठीक पहले झारखंड में एक बड़ी वारदात हुई है। एक कारोबारी के घर और दुकान में भीषण डाका पड़ा है। परिवार के लोगों को बंधक बनाकर ये पूरी वारदात हुई है। घटना हजारीबाग जिले के बरकट्ठा क्षेत्र की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक नकाबपोश अपराधियों ने सीमेंट व्यवसायी सुनील कुमार पांडेय और उनके परिवार को बंधक बनाकर घबराहट फैलाई और करीब 6 लाख रुपये व जेवर लूटकर फरार हो गए।

 

घटना ने इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है।कानून की चुनौती देने वाले अपराधियों ने अब बंधक बनाकर परिवार को मारपीट और लूटपाट की घटनाएं बढ़ा दी हैं। पुलिस के मुताबिक सीमेंट व्यवसायी सुनील कुमार पांडेय के घर और दुकान पर नकाबपोश अपराधियों ने रात में धावा बोला।

 

सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि रात करीब 10 बजे छह नकाबपोश अपराधी कार और बाइक से उनकी दुकान ‘सूर्यकुंड ट्रेडर्स’ पहुंचे। अपराधियों ने पहले उन्हें और उनके परिवार को बंधक बनाया। इसके बाद हथियार की बट से मारकर बेटे सुमित पांडेय को भी घायल कर दिया। अपराधियों ने दुकान के ऊपरी तल में जाकर हाथ-पैर बांध दिए और घर में रखी लगभग 6 लाख रुपये नकद और जेवरात लूटकर फरार हो गए।

 

घटना की सूचना मिलते ही बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, बरकट्ठा अंचल निरीक्षक इमदाद अंसारी और गोरहर थाना प्रभारी नीतीश कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल परिवार का इलाज सीएचसी बरकट्ठा में कराया गया।आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अपराधियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles