झारखंड अभी-अभी: मैट्रिक की रद्द परीक्षा जानिये कब होगी, चीफ सेकरेट्री की हाईलेवल के बाद लिये गये बड़े फैसले,…
Jharkhand just now: Matriculation exam cancelled, know when it will be held, major decisions taken after high level meeting of Chief Secretary,...

JAC Exam Paper Leak: जैक ने साइंस सब्जेक्ट के पेपर लीक के बाद पूरे प्रदेश में परीक्षा रद्द कर दी है। खबर है कि अब 4 मार्च के बाद साइंस की परीक्षा ली जा सकती है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड JAC की 10वीं की साइंस परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक होने की खबर सही मिली थी।
खुद JAC सचिव ने इस बात की पुष्टि की थी कि वायरल हुए प्रश्न-पत्र के कई सवाल हू ब हू मिल रहे थे। इसे गंभीरता से लेते हुआ JAC अध्यक्ष ने बैठक बुलाई थी। जैक के अध्यक्ष नटवा हांसदा ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि आज सुबह 9.45 में जब प्रश्न पत्र खुला तो वायरल प्रश्न पत्र से मिलान किया गया।
मिलान में मामला सही पाया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव अलका तिवारी ने इस बाबत एक हाई लेवल बैठक भी की है। जैक अध्यक्ष का कहना है कि जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी का भी गठन किया जायेगा। यह कमेटी पेपर लीक के मामले की जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करेगी।
ऐसे में सूत्रों के हवाले एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि JAC ने 10वीं साइंस की परीक्षा को रद्द कर दिया है। ऐसे में अब 4 मार्च के बाद साइंस की परीक्षा हो सकती है। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।