झारखंड रिजल्ट ब्रेकिंग: JAC 12वीं बोर्ड के रिजल्ट को लेकर आ गयी कंफर्म खबर, जानिये कब और कितने बजे रिजल्ट होगा जारी

Jharkhand 12th Board Result: झारखंड बोर्ड 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 31 मई 2025, सुबह 11:30 बजे इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रही है। रिजल्ट जारी होने से पहले बोर्ड की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जा सकती है। इससे पहले जैक ने 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी किया है।
JAC 12th Result 2025: कहां देखें रिजल्ट?
छात्र अपना रिजल्ट झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं:
• jacresults.com
• jac.jharkhand.gov.in
पिछले साल कब आया था रिजल्ट?
गौरतलब है कि पिछले साल JAC ने 30 मई को 12वीं का रिजल्ट जारी किया था, जबकि इस बार यह परिणाम एक दिन बाद आ रहा है।
बिना इंटरनेट इस तरह देखें अपना रिजल्ट
अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, तो आप SMS के जरिए भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं:
1. अपने मोबाइल में SMS टाइप करें: RESULT JAC12 <रोल नंबर>
2. इसे भेजें: 56263 पर
3. कुछ ही पलों में आपको रिजल्ट मैसेज के रूप में मिल जाएगा।
Digilocker से ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट:
डिजिलॉकर के जरिए भी आप अपनी मार्कशीट और रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:
1. digilocker.gov.in पर जाएं या ऐप डाउनलोड करें
2. आधार या मोबाइल नंबर से लॉगिन करें
3. ‘Education’ सेक्शन में जाकर ‘Jharkhand Academic Council’ चुनें
4. रिजल्ट और मार्कशीट डाउनलोड करें
झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं इस साल 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। रिजल्ट को लेकर छात्रों में उत्सुकता बनी हुई है, और बोर्ड की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।