झारखंड: एक ही घर में चार शव मिलने से सनसनी, पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस
Jharkhand: Sensation due to finding four bodies in the same house, police arrived after information from neighbors

Jharkhand News: एक ही घर में चार शव को देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टिया पूरा मामला सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। मामला झारखंड के सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया के चित्रगुप्त नगर की है।
जानकारी के मुताबिक चित्रगुप्त नगर के रहने वाले कृष्ण कुमार ने पत्नी समेत दो नाबालिग़ बेटियों के साथ घर में अपनी जान दे दी। मृतक कृष्ण कुमार टाटा स्टील गम्हरिया में सीनियर ऑफिसर के पद पर पदस्थ थे। इस संबंध में पड़ोसियों का कहना है कि पूरा परिवार दो दिनों से घर से बाहर नहीं निकल रहा था।
पड़ोसियों को घर से दुर्गंध भी आ रही थी, जिसके बाद आदित्यपुर थाना को सूचना दी गई। आदित्यपुर थाना पुलिस जब कृष्ण कुमार के घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर घर में जब प्रवेश किया गया तो कृष्ण कुमार अपनी पत्नी और बेटी के साथ मृत पाए गए।
मृतकों में कृष्ण कुमार के अलावा उनकी पत्नी डोली देवी, बड़ी बेटी पूजा और छोटी बेटी शामिल है। खबर यह भी आ रही है कि कृष्ण कुमार अपनी बीमारी से परेशान थे, उन्हें कैंसर कैंसर था। इस बीमारी की वजह से पूरा परिवार काफी ज्यादा तनाव में चल रहा था। इसी महीने की 19 तारीख को कृष्ण कुमार कैंसर का इलाज कर लौटे थे।
कुछ दिन पहले कृष्ण कुमार को बुखार हुआ था, जिसके बाद जब उनका इलाज शुरू हुआ तो पता चला कि वह कैंसर से पीड़ित है। मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है।