झारखंड रेल हादसा : राउरकेला-हटिया रेल लाइन पर हुआ हादसा, ट्रेन यातायात हुई प्रभावित, रेलवे के अधिकारी मौके पर…
Jharkhand rail accident: Accident occurred on Rourkela-Hatia rail line, train traffic affected, railway officials on the spot...

Jharkhand Rail Hadsa: झारखंड से एक बड़ी खबर आयी है। सिमडेगा जिले में एक रेल हादसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक सिमडेगा जिले के कानारोवां रेलवे स्टेशन के पास हटिया-राउरकेला रेलखंड में देर रात एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा कानारोवां और कटाईंन स्टेशन के बीच पोल संख्या 524/34 और 524/35 के बीच घाटी क्षेत्र में हुआ, जहां राउरकेला से रांची की ओर जा रही मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। सूत्रों के अनुसार, मालगाड़ी की कुल 10 बोगियां बेपटरी होकर पलट गई, जिससे अप और डाउन दोनों रेल लाइनों को भारी क्षति पहुंची हैं।
हादसे के बाद राउरकेला-हटिया रेल मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया हैं। रेल प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और मरम्मत कार्य में जुटी हुई हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन रेल सेवाओं के प्रभावित रहने की संभावना जताई जा रही हैं। इधर सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही ट्रैक को दुरुस्त कर लिया जायेगा।

















