झारखंड प्रमोशन अपडेट: दिवाली के ठीक पहले प्रमोशन का आदेश हुआ जारी, वर्षों से पदोन्नति का चल रहा था इंतजार, जानिये किन्हें होगा लाभ
Jharkhand Promotion Update: Promotion orders issued just before Diwali, promotions have been awaited for years, find out who will benefit.

Jharkhand Big News : राज्य सरकार ने दिवाली पूर्व प्रमोशन का तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे इन कर्मियों के प्रोन्नति की मंजूरी दे दी है। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राज्य के छह विश्वविद्यालयों के 2008 बैच के कुल 488 असिस्टेंट प्रोफेसरों की पदोन्नति को मंजूरी दे दी है।
आयोग ने उन्हें स्टेज-1 से स्टेज-2 में पदोन्नत करने की अनुशंसा की है। यह फैसला लंबे समय से लंबित था और इसे दीपावली से ठीक पहले मंजूरी दी गई है।झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राज्य के छह विश्वविद्यालयों के कुल 488 शिक्षकों को स्टेज-1 से स्टेज-2 में पदोन्नत करने की अनुशंसा की है। यह प्रोन्नति विश्वविद्यालय प्रोन्नति नियमावली 2010 के तहत की गई है।
जेपीएससी अध्यक्ष एल. खियांग्ते की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में आयोग के सदस्य डॉ. अजिता भट्टाचार्य, डॉ. अनिमा हांसदा, डॉ. जमाल अहमद, तथा सचिव संदीप सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने पदोन्नति सूची पर मुहर लगाई। इस फैसले के साथ राज्य के शिक्षकों को दीपावली से पहले बड़ा तोहफा मिला है।
जेपीएससी सचिव संदीप सिंह ने बताया कि यह निर्णय राज्य के उच्च शिक्षा क्षेत्र को सशक्त बनाएगा और शिक्षकों में उत्साह का संचार करेगा। उन्होंने कहा कि “जिन विश्वविद्यालयों से आवश्यक कागजात नहीं मिले हैं, उनके प्रस्ताव नवंबर तक निपटाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि कोई भी योग्य शिक्षक प्रोन्नति से वंचित न रह जाए।”
कोल्हान और वीमेंस यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव फिलहाल लंबित
आयोग ने स्पष्ट किया कि कोल्हान विश्वविद्यालय और जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी से आवश्यक दस्तावेज समय पर प्राप्त नहीं होने के कारण इन विश्वविद्यालयों के शिक्षकों की प्रोन्नति फिलहाल रोकी गई है। जैसे ही वहां से प्रस्ताव प्राप्त होंगे, उनकी समीक्षा कर जल्द ही प्रोन्नति प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
बांग्ला विषय में खुला प्रोन्नति का खाता
बैठक में बांग्ला विषय की शिक्षिका डॉ. मधुश्री सन्याल को स्टेज-4 से स्टेज-5 (रीडर से प्रोफेसर) में प्रोन्नति दी गई, जिसके साथ इस विषय में प्रोन्नति प्रक्रिया का शुभारंभ हुआ। प्रोन्नति के बाद अब ये शिक्षक विश्वविद्यालयों में प्राध्यापक (Professor) और प्रशासनिक अधिकारी बनने के पात्र हो गए हैं।
जिन विषयों में हुई पदोन्नति
जेपीएससी की अनुशंसा के अनुसार, प्रोन्नति पाए शिक्षकों में अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, भूगर्भशास्त्र, गणित, समाजशास्त्र, इतिहास, मैथिली, संगीत, परशियन, संताली, गृह विज्ञान, मानवशास्त्र, उर्दू, भूगोल, वाणिज्य, वनस्पतिशास्त्र, जंतु विज्ञान, संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, भौतिकी, दर्शनशास्त्र और रसायनशास्त्र जैसे विषयों के शिक्षक शामिल हैं।


















