झारखंड : जूता पहनकर नहीं आने पर प्रिंसिपल ने पीटा…छात्रा डिप्रेशन में हुई बीमार, रिम्स में मौत।

Principal beats student for not wearing shoes... Student falls ill due to depression, dies in RIMS.

गढ़वा जिले के बड़गड़ प्रखंड स्थित परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय की 12वीं की छात्रा दिव्या कुमारी की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई.दिव्या के पिता अजय प्रसाद का कहना है कि उनकी बेटी 15 सितंबर को स्कूल गई थी, जहां प्रभारी प्रिंसिपल द्रौपदी मिंज ने ने असेंबली के समय जूता न पहनने के कारण उसे पिटाई की और सबके सामने मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया. इसके बाद दो दिन लगातार दिव्या ती रही और डिप्रेशन की वजह से बीमार पड़ गई.इसके बाद उसे डाल्टेनगंज इलाज के लिए ले जाया गया,वहां से रिम्स रेफर कर दिया गया.
परिजनों ने बड़गड़ थाना में न्याय की मांग की है.ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापिका की पिटाई और मानसिक प्रताड़ना सीधे तौर पर छात्रा की मौत की वजह बनी

लोगों ने किया सड़क जाम

दिव्या की मौत के बाद बड़गड़ बाजार स्थित हनुमान मंदिर चौक के पास ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने न्याय की मांग करते हुए टायर जलाए और रास्ता भी रोका.जाम की सूचना मिलने पर भंडरिया के इंस्पेक्टर सुभाष कुमार, बड़गड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य, बीडीओ अमित कुमार और सीओ राकेश भूषण सिंह मौके पर पहुंचकर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने कोई समझौता नहीं किया.

प्राचार्या हुई निलंबित

सांसद के हस्तक्षेप के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने आरोपी प्रधानाध्यापिका द्रौपदी मिंज को निलंबित कर दिया. निलंबन के कुछ ही देर बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.इसके साथ ही प्रशासन ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया है जिसके तहत टीम घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल करेगी. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच निष्पक्ष होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles