झारखंड: बिजली चोरी वाले खबरदार! 643 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, 3716 जगहों पर पड़ा छापा

Jharkhand News: झारखंड में बिजली चोरों की खैर नहीं है। अभियान चलाकर बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई की है। 117 टीम बनाकर जांच की गयी, जांच के दौरान 643 मामले पकड़ में आये  हैं। जानकारी दी गयी, कि झारखण्ड उर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा सम्पूर्ण राज्य में एक साथ विद्युत ऊर्जा के विरूद्ध एक दिवसीय राज्यव्यापी छापामारी की गई।

विद्युत ऊर्जा चोरी करने वालों के विरूद्ध मंगलवार (4 फरवरी) को प्रातः 8:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक अविनाश कुमार, भा०प्र०से० अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक, झारखण्ड उर्जा विकास निगम लिमिटेड के अनुमोदन उपरान्त मुख्यालय के ए०पी०टी० द्वारा राज्य स्तरीय छापामारी अभियान का संचालन सम्पन्न कराया गया।

इस सघन छापामारी अभियान में मुख्यालय के द्वारा गठित 117 टीमों में सभी क्षेत्रीय स्तर तक के पदाधिकारी सम्मिलित थे. छापामारी की 195वीं/245वीं कड़ी के अभियान में 3716 परिसरों में विद्युत ऊर्जा की चोरी से सम्बन्धित मामलों में छापामारी की गई जिसमें 643 परिसरों में विद्युत ऊर्जा की चोरी के मामले पाये गये।

तत्पश्चात् सम्बन्धित व्यक्तियों पर सम्बन्धित थानों में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसमें इन मदों की कुल सन्निहित राशि रु0 99.84 लाख रही. विद्युत ऊर्जा की चोरी के रोकथाम हेतु छापामारी के क्रम में पुलिस बल का अपेक्षित सहयोग मिला.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *