झारखंड : पोतका खदान हादसा…हाईवा की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत…जानिए कैसे हुआ दर्दनाक हादसा
Potka mine accident...two workers died after being hit by a heavy vehicle...know how the tragic accident happened

झारखंड के पोटका थाना क्षेत्र के सरमंदा स्थित पत्थर खदान में अपराह्न हादसा हो गया. खनन के दौरान हाईवा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान शुभोजित गोप (30) और टुकलू सरदार (28) के रूप में हुई है. घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है. लोगों का कहना है कि मौजा सरमंदा में सुजित कुमार मंडल को लगभग तीन एकड़ भूमि पर पत्थर खनन का लीज प्राप्त है. मंगलवार दोपहर खनन कार्य समाप्त होने के बाद हाईवा (JH05U-6288) में बोल्डर लोड कर ले जाया जा रहा था.इसी दौरान वाहन में अचानक तकनीकी खराबी आई और वह पीछे की ओर लुढ़कने लगा.
हाईवा पलट गया और दोनों मजदूर उसके नीचे दब गए
खबर है कि शुभोजित गोप वाहन के केबिन में और टुकलू सरदार हाईवा के डाले में मौजूद था. वाहन के अनियंत्रित होने पर दोनों ने नीचे कूदने की कोशिश की, लेकिन तभी हाईवा पलट गया और दोनों मजदूर उसके नीचे दब गए फिर उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पोटका थाना के दारोगा कृष्णा रजक दल-बल के साथ स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेज दिया.









