झारखंड पुलिसकर्मियों की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, तीन कांस्टेबलों की गयी जान, राज्य स्थापना दिवस के पहले हुआ हादसा
Jharkhand police personnel's car met with an accident, killing three constables. The accident occurred before the state's foundation day.

Jharkhand Police News : झारखंड पुलिस महकमे में राज्य स्थापना दिवस से ठीक पहले शोक की लहर दौड़ गयी। एक दर्दनाक हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की जान चली गयी। घटना राजधानी रांची की बतायी जा रही है। जहां देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे पुलिस विभाग को झकझोर कर रख दिया। देर रात धुर्वा डैम मार्ग से गुजर रही पुलिसकर्मियों की एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सीधे डैम में जा गिरी।
इस हादसे में कार सवार तीनों पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। रात के अंधेरे में हुए इस भीषण हादसे ने स्थानीय लोगों और प्रशासन को स्तब्ध कर दिया। मृत पुलिसकर्मियों की पहचान प्रिंसिपल जिला जज जमशेदपुर के दो बॉडीगार्ड—उपेंद्र कुमार सिंह और रोबिन कुजूर—तथा सरकारी ड्राइवर सतेंद्र सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों ज्यूडिशल एकेडमी धुर्वा से किसी कार्यवश डैम रोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनका वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और तेज गति से सीधे डैम के गहरे पानी में समा गया।
अचानक डैम में गिरा वाहन, सुनाई दी तेज आवाज
बताया जा रहा है कि देर रात करीब 11 बजे के आसपास धुर्वा डैम के पास से तेज आवाज सुनाई दी। लोगों ने तुरंत देखा कि एक कार तेज रफ्तार से पानी में गिर गई है। घटना की सूचना तुरंत धुर्वा और नगड़ी पुलिस को दी गई। इसके बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल, स्थानीय लोग और गोताखोरों की टीम पहुंची।
2–3 घंटे चला रेस्क्यू, कार से मिले शव और हथियार
डीएसपी हटिया प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि वाहन अनियंत्रित होकर डैम में गिरा, जिससे तीनों पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। बचाव कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि रात का समय और डैम की गहराई रेस्क्यू टीम के लिए कठिनाई पैदा कर रही थी। करीब 2 से 3 घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों और पुलिस की मदद से कार को डैम से बाहर निकाला गया। इसके अंदर से तीनों पुलिसकर्मियों के शव तथा उनके दो आधिकारिक हथियार बरामद किए गए। शवों को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हादसे की जांच शुरू, कई पहलुओं पर विचार
पुलिस अब इस पूरे हादसे की विस्तृत जांच कर रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कार तेज गति में थी और मोड़ पर चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। साथ ही यह भी जांच का विषय है कि क्या सड़क की स्थिति या इलाके की रोशनी की कमी ने इस दुर्घटना में कोई भूमिका निभाई।धुर्वा डैम क्षेत्र में पूर्व में भी हादसे हो चुके हैं, इसलिए स्थानीय लोगों ने इस क्षेत्र में बैरिकेड लगाने और सड़क सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है।









