झारखण्ड : छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी की हुई पहचान, पता बताने वाले को पुलिस देगी हजारो रूपये

झारखण्ड : राजधानी रांची के कन्या पाठशाल के बाहर छात्राओं से छेड़खानी करने वाले आरोपी की पहचान पुलिस ने कर ली है. रांची पुलिस के द्वारा उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है.



बता दें कि स्कूल जाने वाली मासूम बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले शख्स की पहचान रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले मोहम्मद फिरोज अली के रूप में की गई है.
मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान लेने के बाद रांची आईजी, डीआईजी से लेकर एसएसपी तक आरोपी की गिरफ्तारी को के लिए जुट गए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी फरार हो गया है और अपने सभी नंबरों को उसने बंद कर लिया है. जिस स्कूटी से वह छेड़खानी की घटना को अंजाम देता था उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

मामले में आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी को लेकर रांची पुलिस के द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी कर उस पर इनाम की घोषणा की गई है. आरोपी फिरोज अली का पता बताने वाले व्यक्ति को 10000 नगद इनाम दिया जाएगा और उसके नाम को गुप्त रखा जाएगा.

Related Articles

close