झारखंड पुलिस ट्रांसफर: बड़े पैमाने पर पुलिस फेरबदल: शिकायत करने वाले अफसर लाइन हाजिर, निलंबन झेल चुके इंस्पेक्टर की फिर हुई तैनाती

Jharkhand Police Transfer: Large scale police reshuffle: Complaining officer sent to line, suspended inspector redeployed

Jharkhand Police Transfer: जिले में पुलिस महकमे में पहली बार बड़े पैमाने पर तबादला और पदस्थापन की कार्रवाई की गई है। खूंटी के नए एसपी मनीष टोप्पो ने पदभार संभालने के बाद सात पुलिसकर्मियों के तबादले और पदस्थापन के आदेश जारी किए। तबादला आदेश में दो ऐसे अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में मारंगहादा थाना प्रभारी के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। दोनों को उनके पद से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

 

 

दरअसल सब इंस्पेक्टर नवल किशोर दास और ओमप्रकाश राय ने मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर विश्वकर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की थी। अब दोनों को मारंगहादा थाना से हटाकर सीधे पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

 

वहीं, सस्पेंशन झेल चुके इंस्पेक्टर संतोष रजक की वापसी भी चर्चा में है। संतोष रजक पर महिला थाने में पदस्थापना के दौरान एक नाबालिग की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा था। इस मामले को मीडिया में प्रमुखता से उठाया गया था, जिसके बाद तत्कालीन एसपी अमन कुमार ने उन्हें निलंबित कर पुलिस लाइन में भेजा था।

 

अब संतोष रजक को पुलिस लाइन से हटाकर मारंगहादा थाना प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है। खूंटी थाना में तैनात अमित कुमार मार्डी और अरुण कुमार को भी उनके पद से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है। वहीं जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार को खूंटी थाना में पदस्थापित किया गया है। उनकी जगह साइको थाना के इंस्पेक्टर बीरेंद्र कुमार को जरियागढ़ थाना प्रभारी बनाया गया है।

एसपी कार्यालय से जारी जिला आदेश संख्या 912/2025 के मुताबिक सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर अपने नए पदस्थापन स्थल पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। 8 अगस्त की देर रात जारी इस आदेश के बाद पुलिसकर्मियों में नाराजगी का माहौल है।

 

तबादला सूची इस प्रकार है:

• अमित कुमार मार्डी – खूंटी थाना से पुलिस लाइन

• अरुण कुमार – खूंटी थाना से पुलिस लाइन

• नवल किशोर दास – मारंगहादा थाना से पुलिस लाइन

• ओम प्रकाश राय – मारंगहादा थाना से पुलिस लाइन

• संतोष कुमार रजक – पुलिस लाइन से मारंगहादा थाना

• राजू कुमार – जरियागढ़ थाना प्रभारी से खूंटी थाना

• बीरेंद्र कुमार – साइको थाना से जरियागढ़ थाना प्रभारी

Related Articles