झारखंड : प्रिंस खान के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई…14 ठिकानों पर छापा, हथियार और लाखों रुपये जब्त, जानिए पूरी जानकारी”

Major police action against Prince Khan... Raids on 14 locations, weapons and lakhs of rupees seized, know the full details"

वासेपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

धनबाद पुलिस ने मंगलवार सुबह वासेपुर के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान और उसके करीबियों पर बड़ी कार्रवाई की। सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव और ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी की अगुवाई में कई इलाकों — भूली मोड़, कबाड़ी पट्टी, पांडरपाला और कुर्मीडीह — में एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने 14 ठिकानों पर दबिश देकर 11 लोगों को हिरासत में लिया।

जब्ती और जांच की कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने इन ठिकानों से 13-14 लाख रुपये नकद, एक हथियार और भारी मात्रा में जमीन से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं। हालांकि पुलिस ने नकद बरामदगी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि इस मामले में एक अलग एफआईआर दर्ज की जा रही है। पूरी कार्रवाई पर एसएसपी प्रभात कुमार लगातार नजर रखे हुए थे।

जमीन कारोबार से बना अकूत साम्राज्य

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि वासेपुर की तीसरी पीढ़ी अब जमीन के कारोबार से मालामाल हो रही है। प्रिंस खान और उसका भाई गोपी लंबे समय से जमीन की खरीद-फरोख्त और रंगदारी से संपत्ति बना रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि दुबई में रहकर भी प्रिंस धनबाद की कीमती जमीनों पर नजर रखता है और वहीं से यह पूरा रैकेट संचालित करता है।

ईडी भी जुटा रही है सबूत

प्रिंस और गोपी की संपत्तियों की जांच में अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) भी सक्रिय हो गया है। पिछले साल ईडी ने उनके खिलाफ ईसीआईआर दर्ज की थी और प्रिंस के करीबी शकील से पूछताछ की थी। मंगलवार की कार्रवाई में पुलिस ने गैंगस्टर फहीम खान के चचेरे भाई परवेज खान के घर से एक पिस्टल भी बरामद की है, जिसका लाइसेंस नागालैंड से जारी बताया गया है। पुलिस अब लाइसेंस की वैधता की जांच कर रही है।

Related Articles