झारखंड: पुलिस अफसर अब जनप्रतिनिधियों की बिना बात सुने फोन नहीं काट सकेंगे, शालीनता व सभ्य तरीके से बात करने का भी निर्देश

Jharkhand: Police officers will no longer be able to disconnect the phone without listening to public representatives, instructions have also been given to talk in a polite and civilized manner

Jharkhand Police News : पुलिसकर्मी को जनप्रतिनिधियों के साथ सभ्य तरीके से पेश आने और शालीनता से बात करने की सख्त हिदायत मिली है। दरअसल जनप्रतिनिधि की ये शिकायत रहती थी, कि पुलिसकर्मियों का व्यवहार उनके साथ अच्छा नहीं होता है। वो उनकी बात पूरी सुने बिना ही काट देते हैं। अब सीनियर अफसरों इस संबंध में आदेश जारी किया है।

 

पलामू रेंज के डीआईजी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जनप्रतिनिधियों के साथ अपमानजनक व्यवहार व फोट नहीं उठाने, बिना सुने फोन काट देने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए डीआजी ने कहा है कि ऐसी शिकायतें अगर आगे आती है, तो कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अफसरों को अपने व्यवहार में सुधार लाने और समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया है।

 

डीआईजी नौशाद आलम ने कहा है कि पुलिस अधिकारी जनप्रतिनिधियों से विस्तारपूर्वक और शालीनता से बातचीत करेंगे। साथ ही समस्याओंका का निराकरण करेंगे। यदि इस संबंध में आगे कोई शिकायत मिलेगी, तो संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

 

डीआईजी पलामू रेंज ने इस संबंध में पलामू, गढ़वा और लातेहार के सभी पुलिसकर्मियों को आदेश के पालन का आदेश दिया है। हाल ही में पलामू रेज के डीआईजी के रुप में अपना योगदान नौशाद आलम ने दिया है।

Related Articles