झारखंड: गैगस्टर इनकाउंटर मामले में झारखंड पुलिस यूपी के लिए रवाना, 20 से ज्यादा केस दर्ज थे छोटू सिंह पर…कारोबारी समीर मंडल की हत्या…

Jharkhand: Jharkhand police left for UP in the gangster encounter case, more than 20 cases were registered against Chhotu Singh... Businessman Sameer Mandal murdered...

धनबाद। गैंगस्टर के इनकाउंटर मामले में झारखंड पुलिस की टीम अब प्रयागराज रवाना हो गयी है। गैंगस्टर के खिलाफ झारखंड के अलग-अलग जगहों पर 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं। दरअसल कुख्यात अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को धनबाद पुलिस और एसटीएफ एसटीएफ की ज्वाइंट ऑपरेशन में मार गिराया गया था। एनकाउंटर में आशीष रंजन की मौत हो चुकी है।

 

पुलिस के मुताबिक आशीष रंजन के खिलाफ दर्ज 20 मामले हैं। आशीष के खिलाफ लगातार पुलिस की टीम जानकारी जुटा रही थी। प्रयागराज में मौजूदगी की जानकारी भी धनबाद की पुलिस ने ही यूपी पुलिस को मुहैय्या करायी थी, जिसके बाद पूरा उसे पकड़ने की प्लानिंग हुई, लेकिन इसी दौरान इनकाउंटर हो गया, जिसमें उसकी मौत हो गयी।

 

जानकारी के मुताबिक हत्या, रंगदारी, बमबाजी, जानलेवा हमला जैसे मामले आशीष रंजन पर दर्ज है। 3 दिसंबर 2023 को गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह ने सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल कर अमन की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

 

बाइक चोरी के आरोप में जेल में बंद सुंदर उर्फ रितेश यादव ने 03 दिसंबर 2023 को अमन सिंह की गोली मारकर हत्या की थी। बताया जा रहा है कि आशीष के कहने पर अमन सिंह की हत्या की गई थी। रितेश यादव उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है। रितेश यादव साजिश के तहत फर्जी नाम बताकर बाइक चोरी के आरोप में जेल गया था। नीरज सिंह हत्याकांड में मुख्य शूटर के रूप में अमन सिंह जेल में बंद था।

Related Articles