सिमडेगा : झारखंड के सिमडेगा स्थित कोलेबिरा थाना में पदस्थापित एक पुलिस के जवान ने अपने ही हथियार से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कोलेबिरा थाना में पद स्थापित पुलिस जवान सत्यजीत कच्छप अपनी प्राइवेट कार से बाजार की ओर जा रहा था.

इसी क्रम में एक बाइक को टक्कर मारकर भागने लगा. आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक से कार का पीछा किया. ग्रामीणों ने कार को रोकने पर विवश कर दिया. कार रुकते ही पुलिस के जवान से ग्रामीणों के बीच नोक झोंक शुरू हो गई. इसी क्रम में पुलिस के जवान सत्यजीत कच्छप ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद ग्रामीण भाग खड़े हुए और पुलिस का जवान सत्यजीत भी जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ.

सड़क हादसे के बाद फायरिंग कर भाग गया था सत्यजीत

कोलेबिरा थाने में तैनात सिपाही सत्यजीत कच्छप ने गुरुवार रात करीब आठ बजे थाना परिसर में खुद को गोलियों से उड़ा लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को उसने अपने सरकारी हथियार से ही अंजाम दिया। इससे पहले सत्यजीत ने शाम एक वाहन दुर्घटना के बाद हवाई फायरिंग की थी और जंगल की ओर भाग गया था। बाद में पुलिस ने उसे ढूंढा और थाने लेकर आई थी।

जानकारी के अनुसार सत्यजीत गुरुवार दोपहर बाद कार से बरसलोया की ओर जा रहा था। इसी क्रम में लसिया गांव के समीप उसकी कार से एक बाइक चालक की टक्कर हो गई। जिससे रमेश साहू और जितेंद्र साहू घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कार का पीछा किया। इसी क्रम में ग्रामीणों ने कार को टांगो बाजार के समीप रोक लिया। इसी बीच ग्रामीण और पुलिस जवान में कहा सुनी हो गई। आवेश में आकर पुलिस जवान ने अपने सरकारी हथियार से हवाई फायरिंग कर दी।

घटना के बाद पुलिस जवान के शव को थाना में रखा गया है. एसपी सौरभ कोलेबिरा थाना पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...