झारखंड : पुलिस ने अमन साहू के गुर्गे को गिरफ्तार कर रांची मेन रोड में कराया परेड

Police arrested Aman Sahu's henchman and paraded him on Ranchi Main Road

गैंगस्टर अमन साहू के गिरोह से जुड़े 3 अपराधियों को बुधवार को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन अपराधियों को जेल भेजने से पहले रांची मेन रोड में परेड कराया.

बता दें कि पुलिस ने इन अपराधियों को शहर के अलग-अलग इलाकों से पकड़ा है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अजय सिंह, समीर बागची उर्फ कल्लू बंगाली और वसीम अंसारी के रूप में की गई है.पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल, 2 कट्टा, 4 गोली और एक बाइक बरामद की है.

अजय सिंह पर रांची के अलग-अलग थानों में 14 मामले दर्ज हैं. कल्लू बंगाली और वसीम अंसारी के खिलाफ 4-4 केस दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक कल्लू बंगाली ने रातू के पिर्रा में अपनी पत्नी के नाम पर जमीन खरीदी थी.

Related Articles