रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज बुधवार को गिरिडीह के झंडा मैदान से “आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी उपायुक्तों को जन शिकायतों का त्वरित निपटारा करने का निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों तथा समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा। साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने का निर्देश दिए हैं।

मुस्लिम संगठनों से सीएम को खतरा

गिरिडीह जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देश में यह उल्लेख किया गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुस्लिम संगठनों से खतरा है। जिला प्रशासन की ओर से अफसरों को सीएम की सुरक्षा के लिए निर्देश दिया गया है। जारी निर्देशों के अनुसार हेमंत सोरेन को मुस्लिम संगठनों के अलावा विभिन्न नक्सली समूहों से भी खतरा बताया गया है। इसको लेकर कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि मुख्यमंत्री को जेड प्लस सुरक्षा के अंदर रखा गया है

विभिन्न पंचायतों में लोगों को किया जा रहा है जागरूक

इधर मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस कार्यक्रम का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार किया जा रहा है। विभिन्न पंचायतों में जागरूकता रथ, माइकिंग, पंपलेट वितरण, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोग जागरूक हो रहे हैं। लोगों को अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता रथ रवाना किया जा रहा है

यह नेता कार्यक्रम में रहे मौजूद

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम की शुभारंभ के दौरान सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री आलमगीर आलम आदि ने संयुक्त रूप से की। मौके पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बगोदर विधायक विनोद सिंह, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी आदि मौजूद है। साथ ही मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, सचिव अमिताभ कौशल भी मौजूद हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...