रांची: सरकारी माध्यमिक व प्लस-2 स्कूलों में कक्षा पहली से 12वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों का अभियान चलाकर जाति प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। इसके लिए हरेक विद्यार्थी को नि:शुल्क जाति प्रमाणपत्र के लिए प्रपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। डीआइओ ने माध्यमिक, प्लस-2 सहित सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को जारी पत्र से निर्देश दी है कि नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 16 सितंबर से स्कूल स्तर पर जाति प्रमाणपत्र हस्तगत करना है।

12 सितंबर तक उपलब्ध करायें फॉर्म

विभागीय आदेश के मुताबिक 12 सितंबर तक हर हाल में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क फॉर्म उपलब्ध करा देना है। इसके पूर्व डीसी ने स्कूल स्तर पर प्रज्ञा केंद्र द्वारा विद्यार्थियों के दस्तावेज, प्रपत्र ऑनलाइन कराने की व्यवस्था कराने का भी आदेश जारी किया है। अभियान को लेकर डीसी ने हरेक स्कूलों में प्रधानाध्यापक व उनके द्वारा नामित शिक्षक को नोडल पदाधिकारी बनाने को कहा है। संकुल स्तर पर बीआरपी-सीआरपी, प्रखंड व अंचल स्तर पर बीइइओ व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड स्तर पर वरीय पदाधिकारी बीडीओ-सीओ, मध्य विद्यालय स्तर के लिए वरीय पदाधिकारी डीएसइ, नौवीं से 12वीं के लिए वरीय पदाधिकारी डीइओ बनाये गये हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...