झारखंड : 7 मई को हेमंत कैबिनेट की अहम बैठक… JPSC रिजल्ट पर फैसला और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
Important meeting of Hemant Cabinet on 7 May... Decision on JPSC result and discussion on many important issues

झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक 07 मई (बुधवार) 2025 को अपराह्न 4:00 बजे होगी. इसकी जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा दी गई है.
प्रोजेक्ट भवन में होगी बैठक
बता दें कि मंत्रिपरिषद् की बैठक ,बुधवार, दिनांक 07 मई को अपराह्न 4 :00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन )स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी. इस बैठक को लेकर संभावना जताई जा रही है JPSC रिजल्ट को लेकर हेमंत सरकार कुछ बड़ा फैसला ले सकती है.