झारखंड: तीन दिन का अल्टीमेटम, अफसरों ने कहीं किया ये काम पूरा, तो रूकेगा वेतन, मंत्री की अफसरों को बैठक में खरी-खरी

Jharkhand: Three days ultimatum, if the officers complete this work somewhere, then the salary will stop, the minister scolded the officers in the meeting

Jharkhand News: झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने स्कूली बच्चों के साइकिल वितरण व स्टाइपेंड को लेकर अधिकारियों को गंभीरता दिखाने के निर्देश दिये हैं। मोरहाबादी स्थित कल्याण कॉम्प्लेक्स में सभी जिलों के कल्याण पदाधिकारी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, आई०टी०डी०ए० तथा प्रमंडलीय उप-निदेशकों के साथ बैठक में मंत्री ने साइकिल तथा छात्रवृत्ति वितरण की जिलावार समीक्षा की।

 

अफसरों को मंत्री ने दिया अल्टीमेटम 

 

समीक्षा के दौरान जिले में स्टाइपेंड वितरण योजना की धीमी रफ्तार पर मंत्री चमरा लिंडा ने रामगढ़ एवं कोडरमा जिला के अधिकारियों पर नाराजगी जतायी। इस दौरान उन्होंने रामगढ़ एवं कोडरमा जिला के कल्याण पदाधिकारी को अगले तीन दिनों के भीतर छात्रवृत्ति राशि वितरण किए जाने का सख्त निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि छात्रवृत्ति वितरण मामले में जो पदाधिकारी कोताही बरतेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

 

 

तीन दिन के भीतर करना होगा ये काम पूरा 

 

मंत्री ने कहा कि कोडरमा एवं रामगढ़ जिला में अगले तीन दिनों में छात्रवृत्ति राशि वितरण की प्रगति में सुधार नहीं होने की स्थिति में संबंधित पदाधिकारियों का जनवरी माह 2025 का वेतन रोकें। मंत्री ने सभी जिलों को निर्देश दिया कि आगामी 4 जनवरी तक प्री मैट्रिक से संबंधित सभी लंबित छात्रवृत्ति भुगतान के मामलों का निपटारा प्राथमिकता के साथ करें।

 

छात्रवृति को लेकर अफसर गंभीरता दिखायें 

इस दौरान मंत्री ने कहा कि कल्याण विभाग के पदाधिकारी जनहित और जन सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। मंत्री चमरा लिंडा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाले माह फरवरी 2025 तक पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति राशि वितरण के सभी मामलों को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विशेष तौर पर एसटी, एससी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करने का कार्य कर रही है, इसलिए यह जरूरी है कि छात्रवृत्ति की राशि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत एसटी, एससी सहित सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाए।

 

 

इस दौरान मंत्री चमरा लिंडा ने निर्देश दिया कि जनवरी 2025 के अंत तक साईकिल वितरण का कार्य पूर्ण करें. साईकिल योजना का उद्देश्य वर्ग-08 (कक्षा आठ) से ड्राप आउट रोकना है, इसलिए साईकिल का वितरण समय पर हो। नामांकन के साथ ही वर्ग-08 (कक्षा आठ) के बच्चों को साईकिल मिले इसके लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आने वाले दिनों में भी सत्र प्रारंभ होने के साथ ही विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध कराने का कार्य योजना तैयार रखें। किसी भी हाल में साइकिल वितरण कार्य में विलंब न हो

Related Articles