Jharkhand News : हेमंत,कल्पना के साथ नजर आई सीता सोरेन…थामेंगी झामुमो का दामन ?

Jharkhand / आज 11 जनवरी दिशोम गुरू शिबू सोरेन का जन्मदिन मनाया गया. शिबू सोरेन के जन्मदिन के मौके पर पूरा सोरेन परिवार मोरहाबादी मैदान स्थित गुरू जी के आवास पर इकट्ठा हुआ। सोरेन परिवार हर साल की तरह इस साल भी शिूब सोरेन के जन्मदिन पर एक साथ नजर आया।

आज शिबू सोरेन के जन्मदिन पर एक तस्वीर वायरल हुई जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया वो तस्वीर है शिबू सोरेन के जन्मदिन के मौके पर उनकी बड़ी बहु सीता सोरेन और उनकी बेटियों की उपस्थिति. इस तस्वीर में सीता सोरेन ,कल्पना सोरेन , बसंत सोरेन हेमंत सोरेन यहां तक की इरफान अंसारी भी एक साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के बाहर आने के बाद सबके मन में यहीं सवाल कौंध रहे है कि अब फिर से झारखंड में कुछ बड़ा राजनीतिक बदलाव होने वाला है.

Jharkhand Cabinet Expansion: हेमंत कैबिनेट 2.0 में संजय प्रसाद यादव को मिली जगह, गोड्डा से हैं विधायक

Related Articles

close