झारखण्ड: हजारीबाग नगर निगम के वार्ड नंबर 36 के सफाईकर्मी आनंद कुमार राम की मौत मासीपीडी पंचशील मुहल्ला में सफाई करने के दौरान बिजली का करंट लगने से हो गई। सफाईकर्मियों ने कहा कि एके सनशाइन हॉस्पिटल के संचालक ने जबरन झाड़ी सफाई करने का दबाव बनाया। इसके बाद सफाईकर्मी आनंद बाउंडरी पर चढ़कर झाड़ी काटने लगा। इसी क्रम में सफाईकर्मी 11 हज़ार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही निगम के सभी सफाईकर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए। नगर निगम के महापौर रोशनी तिर्की और वार्ड 36 के पार्षद प्रतिनिधि अविनाश कुमार यादव समेत कई लोग पहुंचे।

हॉस्पिटल संचालक से मुआवजे की मांग

वार्ड के सभी सफाईकर्मियों ने शव का पोस्टमार्टम कराकर अस्पताल के मुख्य गेट पर रखकर हॉस्पिटल संचालक व डॉक्टर अर्जुन कुमार पर सफाईकर्मी पर जबरन दबाव बनाकर काम कराने का आरोप लगाया। हॉस्पिटल संचालक के दबाव देने के कारण सफाईकर्मी को करंट लगा है, जिससे सफाईकर्मी की मौत हुई। मृतक सफाईकर्मी के परिजनों के लिए हॉस्पिटल संचालक से 20 लाख मुआवजे की मांग की गयी है। हॉस्पिटल संचालक सह डॉक्टर अर्जुन कुमार हॉस्पिटल में नहीं है।

11 हज़ार वोल्ट का तार 12 फीट जमीन से ऊपर

इस घटना से बिजली विभाग की लापरवाही की पोल खुल गयी है। शव लेकर हॉस्पिटल गेट पर धरना दे रहे सफाईकर्मियों ने यह भी कहा कि बिजली विभाग के पदाधिकारियों से लेकर कर्मियों तक बिना घूस लिए कोई काम नहीं करता है महापौर रोशनी तिर्की घटना के बाद स्थल पर पहुंची।

उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल संचालक और बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घटना घटी है। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। हॉस्पिटल संचालक उसकी मदद करें। हॉस्पिटल संचालक से कोई बात नहीं होने पर सफाईकर्मियों ने हॉस्पिटल गेट पर शहर का कचरा गिरा दिया। मुफ्फसिल पुलिस रोकती रही, सफाईकर्मी किसी की बात नहीं सुने

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...