Jharkhand News: स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र सहित 540 घरों के खाली करने का फरमान, मच गया हड़कंप, जानिये क्या है वजह

Jharkhand News। स्कूल और आंगनबड़ी सहित अपार्टमेंट और कई घरों को 30 जनवरी तक खाली करने का फरमान जारी हुआ है। इस आदेश के बाद रहवासियों में हड़कंप है। जानकारी के मुताबिक रेल प्रशासन ने परसुडीह के तीन पंचायत क्षेत्र को खाली करने का नोटिस दियाहै। जिन्हें खाली करने को कहा गया है, उसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुर्गा पाड़ा व झारखंड नगर आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं।
जानकारी मिली है कि करनडीह फाटक के समीप स्थित चार मंजिला फ्लैट मां दुर्गा अपार्टमेंट को भी रेल प्रशासन द्वारा शनिवार को नोटिस भेजा है जिसमें उन्हें भी रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया है। सभी को 30 जनवरी तक की मियाद दी गयी है।
मालूम हो कि रेल प्रशासन ने तीनों पंचायत क्षेत्र के 540 परिवारों को नोटिस देकर 30 जनवरी तक जमीन खाली करने को कहा है, जिसके बाद से स्थानीय निवासी दहशत में हैं। इधर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र के भविष्य को लेकर स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं। उत्क्रमित विद्यालय परिसर में स्थानीय निवासियों की बैठक हुई।
Dस्थानीय लोग ये जानना चाहते हैं कि स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र की कितनी जमीन रेलवे की है और कितनी जमीन शासकीय भूमि है। कहा जा रहा है कि रेल प्रशासन जितनी बड़ी जमीन का दावा करते हुए सभी को नोटिस भेज रही है, उतनी जमीन रेलवे की नहीं है। इसलिए जब तक यह स्पष्ट नहीं हो जाता है कि कितनी जमीन रेलवे की और कितनी सरकारी है। तब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी।यदि जबरन कार्रवाई की जाती है तो वे मजबूरन इसका विरोध करेंगे।