Jharkhand News: रोड एक्सीडेंट में घायल को तुरंत पहुचाएं अस्पताल, मिलेगा 5000 का इनाम

रांची: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर मोटर वाहन से होने वाले रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने तथा गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाने वाले ने व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिए ₹5000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा ऐसे व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मंजूरी के बाद 26 अगस्त की तिथि से ही झारखंड का परिवहन विभाग ने इसे लागू करते हुए अधिसूचना जारी कर दिया है। उक्त योजना के संचालन के लिए राज्य सरकार ने राज्य स्तर पर राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति व प्रत्येक जिला में जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति का भी गठन कर दिया है। यह समिति मूल्यांकन के बाद सहायता करने वाले व्यक्तियों को नगद पुरस्कार देने की अनुशंसा परिवहन आयुक्त झारखंड को करेगी जिसके बाद उन्हें भूत किया जाएगा।
राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति
अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव,गृह सचिव अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सदस्य, अपर पुलिस महानिदेशक यातायात, परिवहन, आयुक्त सदस्य सचिव। यह समिति हर तीन माह में बैठक करेगी।