Jharkhand News : हेमंत सोरेन इस दिन महिलाओं के खातों में भेजेंगे 2500 रुपए

Jharkhand News : मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. राज्य की 55 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में 2500 रुपए की राशि अब 28 दिसंबर को भेज दिया जाएगा. हालांकि इससे पहले खबर थी क्रिसमस से पहले यह राशि लाभुकों को मिलेगा.

बता दें कि 28 दिसंबर को नामकुम के कुटियाति चौक स्थित आर्मी मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वहीं से हेमंत सोरेन योजना की लाभुकों को 2500 रुपए की राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे.

इस मौके पर करीब ढाई लाख महिलों के जुटने की बात कही जा रही है. संथाल परगना प्रमंडल के साहिबगंज,दुमका आदि जिलों से आनेवाली लाभुकों को ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. मुख्य सचिव अलका तिवारी ने इससे संबंधित शुक्रवार को बैठक भी की हैं.

Related Articles