रांची । स्वास्थ्य विभाग में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने पारा मेडिकल के अलग अलग ट्रेड की पढ़ाई के लिए योजना बना रही है। जिससे राज्य से बाहर पढ़ाई करने जाने वाले छात्रों को राहत मिलेगी। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के निर्णय के अनुसार राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग स्कूल खोलने की सरकार की योजना है. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को नर्सिंग की डिग्री की पढ़ाई कर सकेंगे. वहीं इससे हॉस्पिटलों में नर्स के लिए रास्ते भी खुलेंगे.

क्यों हैं सरकार सजग

नर्सिंग स्कूल खुलने से एएनएम, जीएनएम स्कूलों में ट्यूटरों की कमी भी दूर होगी. विधानसभा सत्र के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बजट में इसकी जानकारी दी गई. फिलहाल रिम्स रांची और एमजीएम जमशेदपुर में बीएससी नर्सिंग कॉलेज चल रहे हैं. राज्य में धनबाद, हजारीबाग, दुमका, पलामू में मेडिकल कालेजों में ऐसी कोई सुविधा नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी मेडिकल कालेजों में नर्सिंग कालेज खुलेंगे.

नर्सिंग कॉलेज की संख्या इतनी

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 9 एएनएम स्कूल, 3 जीएनएम स्कूल सरकार की ओर से चलाए जा रहे हैं. वहीं 39 एएनएम स्कूल और 19 जीएनएम स्कूल प्राइवेट सेक्टर के हैं, लेकिन इन स्कूलों में ट्यूटरों की जरूरत है. इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कालेजों में नर्सिंग कालेज खोलने की योजना बनाई है. वहीं तरह-तरह के कोर्स भी शुरू कराए जाएंगे.

पारा मेडिकल के लिए अलग होगा भवन

राज्य के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों में पारा मेडिकल की भारी कमी है. राज्य के तीन मेडिकल कालेजों में पारा मेडिकल कोर्स चल रहे हैं. जहां हर साल 200 स्टूडेंट्स पढ़ाई पूरी कर रहे है. फिलहाल मेडिकल कालेज के क्लास में ही इनकी क्लास चल रही है. सभी मेडिकल कालेज में पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट का अपना भवन बनाए जाने से कक्षा नियमित रूप से चल सकेगी जिसमे शिक्षण की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...