Jharkhand: New order issued for police personnel and officials on leave,

रांची। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी महापर्व को लेकर सभी विभागों में तैयारी शुरू हो चुकी है। ऐसे में अहम योगदान सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मियों और पदाधिकारियों की भी होती है। आचार संहिता लगने के साथ ही इन कर्मियों और पदाधिकारियो के छुट्टियों पर रोक लगा दी जाती है। परंतु छुट्टी को लेकर पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने नया फरमान जारी कर दिया है।

पुलिस विभाग में जारी हुआ नया फरमान

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की छुट्टी पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी फैसला लेंगे. चुनाव समाप्ति तक आकस्मिक अवकाश और मुख्यालय छोड़ने की स्वीकृति निर्वाचन पदाधिकारी देंगे. डीजीपी के आदेश पर आइजी अभियान सह-स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. इस बाबत झारखंड के विभिन्न जिलों के एसएसपी, एसपी, पुलिस के अन्य विंग के एसपी और समादेष्टा को पत्र भेज कर अवगत करा दिया है.

क्या है पत्र में

भेजे गये पत्र के अनुसार 16 मार्च को लोकसभा आम चुनाव की घोषणा कर दी गई. चुनाव की घोषणा के साथ पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. लोकसभा आम चुनाव 2024 की समाप्ति तक विधि-व्यवस्था के सधारण के लिए प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी उक्त अवधि में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह- सचिव से आकस्मिक अवकाश, मुख्यालय छोड़ने की स्वीकृति के उपरान्त ही अवकाश में प्रस्थान करेंगे या मुख्यालय छोड़ेंगे.

साथ ही अपने अधीनस्थ निर्वाचन सम्बद्ध सभी पुलिस पदाधिकारियों के अवकाश की सूचना मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे. सभी जिलों के कप्तान को निर्देश दिया गया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह- सचिव मंत्रिमंडल द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित करें.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...