झारखंड: 15 लाख इनामी नक्सली की हत्या, विस्फोट कर 14 सीआरपीएफ जवानों की ली थी जान
Jharkhand: Naxalite carrying a reward of Rs 15 lakh killed, killed 14 CRPF jawans by carrying out blast

Naxal news: झारखंड के लातेहार जिले में खतरनाक माओवादी छोटू खरवार मारा गया। वह 15 लाख रुपए का इनामी माओवादी था। एनआईए और झारखंड पुलिस के लिए छोटू खरवार लंबे समय से वांटेड था। छोटू की माओवादियों ने ही हत्या कर डाली। इसके खिलाफ कई जिलों में 100 से अधिक मामले दर्ज हैं।
2013 में लातेहार में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के 14 जवान शहीद हुए थे। इस मामले में भी छोटू खरवार का नाम शामिल था। आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों के आपसी विवाद और लेवी के बंटवारे को लेकर यह हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम जंगल की ओर रवाना हो चुकी है। पलामू डीआईजी ने माओवादी छोटू खरवार के मारे जाने की पुष्टि की है।