झारखंड- मुखिया जी गये जेल में : दबंगई दिखाना मुखिया जी को पड़ गया महंगा, FIR के बाद गिरफ्तार कर भेजे गये जेल

Jharkhand- Mukhiya ji went to jail: Showing dominance proved costly for Mukhiya ji, after FIR he was arrested and sent to jail.

Jharkhand News : गाली गलौज करने वाले मुखिया जी जेल भेज दिये गये हैं। मामला देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र का है। जहां नया चितकाठ पंचायत के मुखिया अनिल साह पर अनुसूचित जाति के युवक को गाली गलौज करने का आरोप लगा था। जिसके बाद दर्ज प्रकरण के आधार पर मुखिया अनिल शाह को एससी-एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

 

जानकारी के मुताबिक मामला 12 जनवरी का है, जब मुखिया पर दलित पेंटर के साथ मारपीट और जातिसूचक गाली देने का गंभीर आरोप लगा था। पेंटर गोविंद तुरी पंचायत भवन के सामने मनरेगा हेल्पलाइन नंबर का दीवार लेखन कर रहे थे। उसी दौरान मुखिया अनिल साह वहां पहुंचे और बिना किसी कारण के गोविंद से उनकी जाति पूछते हुए जातिसूचक गालियां दीं।

 

सरकारी आदेश दिखाने के बावजूद मुखिया ने न केवल काम रुकवा दिया, बल्कि गोविंद का रंग-ब्रश फेंक दिया और उन्हें जमीन पर पटककर लात-घूसों से मारा। मुखिया ने एक और सहयोगी को भी पीट दिया था। जिसके बाद पीडित ने थाने में जाकर मामला दर्ज कराया। शिकायत के आधार पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद मुखिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Related Articles