झारखण्ड : सांसद दीपक प्रकाश ने लोकसभा में उठाया कोयला तस्करी का मुद्दा

रांची से लोकसभा सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री दीपक प्रकाश ने संसद में कोल ट्रांसपोर्टेशन में गड़बड़ी का सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि कोल परिवहन में इस्तेमाल होने वाले वाहनों में जीपीएस सिस्टम नहीं होने से कोयले की तस्करी होती है. इसको रोकने में भी मुश्किल आती है.
उन्होंने केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी से लोकसभा में सवाल किया कि कोल इंडिया में कोल परिवहन में इस्तेमाल होने वाले वाहनों में जीपीएस लगाने की बाध्यता है या अनिवार्यता.
कोयला मंत्रालय के पास ऐसा क्या सिस्टम है जिससे सही तरीके से वाहनों में जीपीएस लगाकर कोयले की तस्करी रोकी जा सकती है
जवाब में मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि हमने देश में कोयले के ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था में व्यापक सुधार किया है. चाहे वह रेल यातायात हो या फिर रोड.
उन्होंने कहा कि सही व्यवस्था का ही परिणाम है कि थर्मल पॉवर कंपनियों में कोयले का स्टॉक मौजूद है. जीपीएसस व्यवस्था में भी काफी सुधार किया गया है.