झारखंड: सांसद हुए घायल, क्रिकेट खेलने के दौरान सांसद को लगी चोट, कराया गया अस्पताल में भर्ती
Jharkhand: MP injured, MP got hurt while playing cricket, admitted to hospital

MP Manish jaiswal : हजारीबाग से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल घायल हो गये हैं। क्रिकेट खेलने के दौरान उन्हें चोट लगी है। जानकारी के मुताबिक चोट के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
सांसद मनीष जायसवाल कटकमदाग थाना क्षेत्र के पसहाई क्रिकेट मैदान में आनंद क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे थे. युवाओं को क्रिकेट खेलता देख सांसद भी उनके साथ क्रिकेट खेलने मैदान में उतर गए. इसी बीच बल्लेबाजी करने के दौरान एक गेंद उनकी नाक पर लग गई।
चोट काफी गंभीर थी. नाक से खून बहने लगा। अधिक खून बहने के कारण उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां डॉ अभिषेक कुमार ने नोजल पैकिंग की और प्राथमिकता के आधार पर इलाज किया. जिसके बाद उनके नाक से खून बहना बंद हो गया।