झारखंड: 20 से ज्यादा बाल बंदी संप्रेक्षण गृह से हुए फरार, सुरक्षाकर्मियों पर किया जानलेवा हमला, जमकर की तोड़फोड़
Jharkhand: More than 15 child prisoners escaped from the protection home, attacked security personnel and vandalized the place

Jharkhand News : 20 से ज्यादा बाल बंदी बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हो गये हैं। देर शाम संप्रेक्षण गृह में तोड़फोड़ कर 20 से ज्यादा बाल बंदी फरार हो गये। मामला चाईबासा का है, जहां सरहुल पर्व के बीच सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर 20 से ज्यादा बाल अपराधी फरार हो गये। इस दौरान सभी संप्रेक्षण गृह में जमकर तोड़फोड़ भी की।
जानकारी के मुताबिक नाबालिग अपराधियों ने सुरक्षाकर्मियों से मारपीट भी की है। इस दौरान आला अधिकारियों को सूचना दी गयी। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। तब तक तोड़फोड़ कर बाल बंदी गेट के बाहर आ गये थे।
पुलिस की टीम ने बाल बंदियों को अंदर भेजा, लेकिन जब गिनती की गयी, तो 20 से ज्यादा बाल बंदी नहीं थे। जानकारी के मुताबिक संप्रेक्षण गृह में 85 बाल बंदी थे, लेकिन गिनती में सिर्फ 65 ही मिले। इधर घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें बाल बंदी बवाल काटते दिख रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक कुछ बाल बंदी विवाद कर रहे थे। जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो सभी ने सुरक्षाकर्मियों को ही घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बाल बंदियों ने गेट तोड़ दिया और बाहर आ गये। जानकारी के मुताबिक उसी दौरान कई बंदी चाईबासा और सरायकेला की तरफ भाग गये। पुलिस सभी की तलाशी के लिए छापेमारी कर रही है।