झारखंड: रेलवे के रवैये से झारखंड के विधायक परेशान, विधानसभा अध्यक्ष ने किया रेलवे के अफसरों को तलब, 45 दिन के अंदर…

Jharkhand: Jharkhand MLAs upset with the attitude of Railways, Assembly Speaker summoned Railway officials, within 45 days...

Jharkhand News: झारखंड के विधायक रेलवे के रवैये से परेशान हैं। विधायकों ने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष को अपनी शिकायत की थी, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने रेलवे के अधिकारियों को इस संबंध में तलब किया। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जोन के रेलवे मुद्रणालय बंद हो जाने के कारण रेलवे कूपन मुद्रण में विलंब हो रहा है, लेकिन इसकी वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गयी है।

 

स्पीकर ने इस मामले में आ रही परेशानी और तकनीकी कारणों को जानने का प्रयास किया। पिछले एक वर्षों से विधायकों को कूपन उपलब्ध नहीं हो रहा है. इस संबंध में विधानसभा द्वारा दिसम्बर, 2023 को एक करोड़ रूपये का रेलवे कूपन मांगा गया था, लेकिन साउथ ईस्ट रेलवे द्वारा अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है।

 

स्पीकर ने इसको लेकर रेलवे के पदाधिकारियों के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज करायी। उन्होंने कहा कि इसके चलते सभी सदस्यों व पूर्व सदस्यों को रेलवे यात्र में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में रेलवे के डिप्टी चीफ कॉर्मिशयल मैनेज अर्जुन मजुमदार ने बताया कि मुद्रण से संबंधित कार्रवाई ली जा चुकी है।

 

45 दिनों के अंदर सभा सचिवालय को रेलवे कूपन उपलब्ध करा दिया जायेगा। स्पीकर ने विधानसभा के वेबसाइट में तकनीकी समस्या के निदान को लेकर भी बैठक की। एनआइसी और जैप आइटी के अधिकारियों से अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. तकनीकी समस्या को दूर करने का निर्देश दिया।

Related Articles

close