झारखंड: विधायक को अपनी जान का खतरा, बोले, अगर मुझे कुछ हुआ तो जिम्मेदार पुलिस-प्रशासन होगा…

Jharkhand: MLA fears for his life, says if anything happens to me, police-administration will be responsible...

MLA Janardan Paswan। झारखंड के एक विधायक को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें कुछ होता है, उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। दरअसल चतरा में लोक जनशक्ति पार्टी के स्थानीय विधायक जनार्दन पासवान ने खुद की सुरक्षा में गंभीर चूक का आरोप लगाया है।

 

 

अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि निर्वाचन क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान पुलिस की एस्कॉर्ट नहीं मिलती है। विधायक ने कहा कि 15 फरवरी को वह कुंदा थाना क्षेत्र के अति उग्रवाद प्रभावित भुसाढ़ गांव के दौरे पर गए थे।

 

 

विधायक ने बताया कि भ्रमण पर जाने से पूर्व कुंदा और प्रतापपुर थाना को विधिवत रूप से इसकी सूचना दी गई थी। इतना ही नहीं एस्कॉर्ट के लिए आग्रह भी किया गया था। बावजूद पुलिस अधिकारियों ने अनसुना कर दिया और सुरक्षा के लिए एस्कॉर्ट की टीम नहीं भेजी।

 

 

विधायक बिना सुरक्षा के ही गांव पहुंचे। विधायक ने कहा कि उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ उचित नहीं है। सीधे तौर पर यह सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। यदि किसी प्रकार की कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।

 

 

उन्होंने कहा कि चतरा जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। यहां पर सुरक्षा को लेकर इस प्रकार की लापरवाही उचित नहीं है। विधायक ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार जिला प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं। लेकिन अधिकारी इस दिशा में गंभीरता नहीं दिख रहे हैं। जाहिर है ये मुद्दा विधानसभा में उठाने की तैयारी विधायक कर रहे हैं।

Related Articles