झारखंड : मंत्री दीपिका पांडेय ने विधायक भूषण बाड़ा व महिला विकास संघ के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात

झारखंड की ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह से आज सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और महिला विकास संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.
इस मुलाकात के दौरान मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने महिला विकास संघ के प्रतिनिधिमंडल के मांगों को पूरी करने का भरोसा दिलाया.
मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट कर मंत्री दीपिका पांडेय ने लिखा-आज रांची स्थित आवास पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा जी के नेतृत्व में महिला विकास संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और गुमला, लोहरदगा, खूंटी, बोकारो, और गोड्डा जिलों में महिला विकास मंडलों के साथ हुए JSLPS के समझौता ज्ञापन (MOU) को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
मैं आप सभी को यह भरोसा दिलाती हूं कि हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।