रांची :झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा इस बार भी दो टर्म में होगी। हालांकि इस बार दोनों परीक्षाएं एक बार की बजाय अलग-अलग समय पर होगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, पहले टर्म की परीक्षा नवंबर माह में आयोजित की जाएगी जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा अगले वर्ष मार्च माह में आयोजित होगी।

इस बार पूछे जाएंगे ऐसे प्रश्न

दोनों टर्म की परीक्षाओं में इस बार बहुवैकल्पिक प्रश्नों के अलावा अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। दोनों परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को बहु वैकल्पिक प्रश्नों के लिए ओएमआर शीट तथा शेष प्रश्नों के लिए उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी।

दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग पाठ्यक्रम झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा पहले ही तैयार कर जैक को उपलब्ध करा दिया गया है। इसी के अनुरूप दोनों परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। दोनों परीक्षाओं के प्राप्तांकों को समाहित कर वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 का परिणाम जारी किया जाएगा।

दिसंबर में आयोजित होगी नौवीं एवं 11वीं के पहले टर्म की परीक्षा

सरकारी स्कूलों में कक्षा नौवीं एवं 11वीं की परीक्षा भी दो टर्म में होगी। पहले टर्म की परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा अगले वर्ष अप्रैल माह में आयोजित होगी। मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की तरह इन दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में भी बहुवैकल्पिक प्रश्नों के अलावा अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। बहुवैकल्पिक प्रश्नों के लिए परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट दी जाएगी जबकि शेष प्रश्नों के लिए उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...