Jharkhand MahaKumbh Special Train: झारखंड के लोगों का कुंभ दर्शन होगा आसान, रेलवे ने 10 स्पेशल ट्रेनें की शुरू, जानिये पूरा शेड्यूल

Jharkhand MahaKumbh Special Train: Kumbh darshan will be easy for the people of Jharkhand, Railways started 10 special trains, know the complete schedule.

MahaKumbh Special Train: झारखंड के लोगों को महाकुंभ का दर्शन अब आसान हो जायेगा। रेलवे ने झारखंडवासियों के लिए खास व्यवस्था की है। रेलवे ने महाकुंभ मेले के लिए रांची रेलमंडल से 10 स्पेशल ट्रेनों की शुरुआती की है। ट्रेनें रांची रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी, ताकि काफी संख्या में रांची के लोग कुंभ यात्रा कर सकें।

 

कुंभ के लिए ट्रेनों का परिचालन रांची रूट से करने की मांग उठ रही थी। भाजपा सांसद की मांग पर रेलवे ने ये पहल की है। रांची, रामगढ़, खूंटी, हजारीबाग, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, कोडरमा, चतरा, लातेहार, पुरुलिया, जमशेदपुर और सरायकेला खरसावां सहित कई जिलों के लोग कुंभ में शामिल हो सकेंगे। विशेष ट्रेनें का परिचालन अलग-अलग तारीखों पर होगा।

 

ये पहला मौका है जब रांची को कुंभ मेले के लिए इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों की सौगात मिली है। हर ट्रेन का परिचालन रांची स्टेशन से होकर ही होगा और पर्याप्त संख्या में यहां से सीटें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। यात्रियों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो, इसे लेकर रेलवे हर प्रकार की व्यवस्था कर रहा है। सभी ट्रेनों में सामान्य क्लास, स्लीपर क्लास और एसी क्लास की बोगियां भी उपलब्ध होंगी। रांची से सफर करने वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त आरक्षित सीटों की व्यवस्था होगी।

 

इन स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन 

 

महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन इन क्षेत्रों से किया गया है. ये सभी ट्रेनें रांची स्टेशन पर रुकेंगी और यहां से गुजरते हुए जाएंगी. 38 बार इन ट्रेनों का कुल परिचालन होगा.

 

1. रांची-टूंडला (08067/08968) के लिए कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी.

2. टूंडला-रांची (08068) के लिए कुंभ मेला स्पेशल 20 जनवरी.

3. भुवनेश्वर-टूंडला (08425) कुंभ मेला स्पेशल 22 जनवरी, 5 फरवरी, 19 फरवरी और 25 फरवरी.

4. टूंडला-भुवनेश्वर (08426) कुंभ मेला स्पेशल 24 जनवरी, 7 फरवरी, 21 फरवरी और 28 फरवरी.

5. टिटिलागढ़-टूंडला (08314) कुंभ मेला स्पेशल 16 जनवरी, 23 जनवरी, 6 फरवरी, 20 फरवरी और 25 फरवरी.

6. टूंडला-टिटिलागढ़ (08313) कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी, 25 जनवरी, 8 फरवरी, 22 फरवरी और 1 मार्च.

7. तिरुपति-बनारस (07107) कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी, 8 फरवरी, 15 फरवरी और 22 फरवरी.

8. बनारस-विजयवाड़ा (07108) कुंभ मेला स्पेशल 20 जनवरी, 10 फरवरी, 17 फरवरी और 24 फरवरी.

9. नरसापुर-बनारस (07109) कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी, 2 फरवरी.

10. बनारस-नरसापुर (07110) कुंभ मेला स्पेशल 27 जनवरी और 3 फरवरी को चलेगी.

Related Articles